विश्वकर्मा उत्थान मंच की मासिक बैठक हुई संपन्न,संगठन के विस्तार के क्रम में गांव-गांव निकलेंगे समाज के लोग।

चन्दौली धानापुर- विश्वकर्मा उत्थान मंच जनपद चंदौली की मासिक बैठक आज धानापुर स्थित विश्वकर्मा मंदिर पर संपन्न हुई। जिसमें संगठन के तमाम पदाधिकारी और स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।संगठन के जिलाध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज किसी भी प्रकार के उत्पीड़न के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ाई लड़ेगा, और जुल्म ज्यादती करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देगा।


उन्होंने कहा कि संगठन में युवाओं की भागीदारी जरूरी है इसलिए नौजवानों से अपील है कि संगठन के साथ जुड़कर अपने हक और अधिकार की लड़ाई को मजबूत करें, इस क्रम में उन्होंने पदाधिकारियों से भी निवेदन किया कि वह गांव-गांव जाए और समाज के लोगों को अपने साथ खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। इस अवसर पर संगठन के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र विश्वकर्मा, नगीना विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, ज्ञानचंद विश्वकर्मा डॉक्टर अम्बरीश कुमार शर्मा सहित कई अन्य पदाधिकारी और स्वजातिय बंधु उपस्थित रहे।