चंदौली:त्यौहार को लेकर CO सदर ने सैयदराजा कोतवाली में की संभ्रांत लोगों के साथ बैठक

चंदौली-त्यौहारों के मद्देनज़र जनपद चंदौली के सैयदराजा कोतवाली में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्राधिकारी (CO) सदर देवेन्द्र कुमार द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में क्षेत्र द्वाराके संभ्रांत नागरिकों, व्यापारियों, समाजसेवियों एवं धर्मगुरुओं ने भाग लिया।बैठक के दौरान CO सदर देवेंद्र कुमार ने सभी उपस्थितजनों से आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह या भड़काऊ गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।सभी समुदायों से संवाद कायम रखने, आपसी सहयोग बढ़ाने और सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेशों से सतर्क रहने की सलाह दी गई। CO सदर ने यह भी आश्वासन दिया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा।बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और सभी लोगों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।
