चंदौली:थाना समाधान दिवस पर सुनी गईं फरियादें,भूमि विवाद के मामले रहे प्रमुख

चंदौली – सदर कोतवाली परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सदर एसडीएम दिव्या ओझा व क्षेत्राधिकारी (सीओ) देवेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से की। समाधान दिवस पर कुल 6 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें 2 मामले पुलिस विभाग से संबंधित रहे, जबकि 4 मामले राजस्व विभाग के अंतर्गत पाए गए।
अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद और राजस्व संबंधित समस्याओं की थीं। ऐसे मामलों में राजस्व विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने संबंधित विभागों को मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए हैं।
एसडीएम दिव्या ओझा ने कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। वहीं, सीओ देवेंद्र कुमार ने यह भी सुनिश्चित किया कि हर शिकायत को गंभीरता से लेकर निष्पक्ष जांच की जाएगी। इस अवसर पर सदर कोतवाली इंस्पेक्टर संजय सिंह सहित पुरी पुलिस टीम मौजूद रही.