चंदौली:नौकरी के नाम पर ₹50 लाख की ठगी,पुलिस की लापरवाही से पीड़ितों में रोष,एसपी से लगाई गुहार

चंदौली। जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के देवरापर गांव निवासी मनीष कुमार यादव ने पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे से मिलकर नौकरी दिलाने के नाम पर ₹50 लाख की ठगी का मामला उठाया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि सकलडीहा थाना के अंतर्गत डेढ़ावल चौकी इंचार्ज ठगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जिससे कई आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।
मनीष यादव का कहना है कि उनके अलावा तीन अन्य लोगों से मिलकर आठ ठगों के गिरोह ने लगभग पचास लाख रुपये की ठगी की है। इस मामले में सकलडीहा थाना में मुकदमा पंजीकृत है, जिसमें दो आरोपी – प्रशांत कुमार वर्मा और अभिषेक सिंह – जेल में बंद हैं। वहीं उमेश यादव और बैजन्ती उर्फ अंजली ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले रखी है।
पीड़ित का कहना है कि शेष चार आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं और उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पुराने चौकी इंचार्ज के तबादले के बाद नए चौकी प्रभारी मनोज सिंह से जब भी वे मामले की प्रगति की जानकारी मांगते हैं, तो उन्हें डांटकर भगा दिया जाता है। मनोज सिंह का कहना है कि उनके पास न तो कोई साक्ष्य है, और न ही इस केस की जानकारी।पीड़ितों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता से वे बेहद निराश हैं। इसी कारण मनीष यादव व उनके साथियों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर उचित कार्रवाई की मांग की है।भुक्तभोगियों के प्रतिनिधि मंडल में मनीष यादव, विकास यादव, अभय यादव, राम अवतार, प्रमोद सिंह और विजय कुमार गुप्ता शामिल रहे।पीड़ितों ने मांग की है कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करे और मामले में तेजी लाकर उन्हें न्याय दिलाया जाए।
