चंदौली:बाढ़ की मार झेल रहीं महिलाओं के चेहरे पर हरितालिका तीज ने लौटाई मुस्कान,सदर एसडीम ने महिलाओं में बाटे फल व राहत सामग्री

चंदौली, जिले के कई गाँव इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं। गंगा और अन्य सहायक नदियों के उफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं। ऐसे मुश्किल हालातों के बीच आज हरितालिका तीज का पर्व जिले की महिलाओं ने श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया।बाढ़ चौकिया क्षेत्र में रह रही प्रभावित महिलाओं के लिए प्रशासन ने खास तैयारी की। एसडीएम सदर दिव्या ओझा द्वारा महिलाओं को श्रृंगार का सामान और फल वितरित किए गए। इस दौरान भारी संख्या में बुजुर्ग महिलाएं भी मौजूद रहीं, जिन्होंने व्रत के पारंपरिक नियमों का पालन करते हुए पूजा-अर्चना की।
वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) की ओर से मेडिकल किट का भी वितरण किया गया, जिससे स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को समय पर पूरा किया जा सके।खास बात यह रही कि महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए एसडीएम दिव्या ओझा ने स्वयं उनके साथ मेहंदी कार्यक्रम में भाग लिया। महिलाओं ने उत्साह के साथ हाथों पर मेहंदी रचाई और कुछ देर के लिए बाढ़ के भयावह माहौल को भुलाकर त्योहार की खुशियाँ बाँटीं।यह आयोजन न सिर्फ प्रशासन की संवेदनशीलता को दर्शाता है,बल्कि यह भी दिखाता है कि विपरीत परिस्थितियों में भी हमारी संस्कृति, हमारी आस्था और सामूहिक प्रयासों की शक्ति जीवित रहती है इस अवसर पर बबुरी प्रधान वसंत गुप्ता,रिशु,अभय कुमार सिंह,विनित सिंह, राधेश्याम चौहान मौजूद रहे.