चंदौली:लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित,4 अक्टूबर को स्कूलों में अवकाश घोषित

चंदौली –जिले में पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जलभराव और फिसलन की स्थिति को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन ने 4 अक्टूबर को कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।यह निर्णय जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के निर्देश पर लिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह अवकाश सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी (मान्यता प्राप्त) विद्यालयों पर लागू रहेगा।प्रशासन ने यह कदम संभावित दुर्घटनाओं और स्कूल आने-जाने में बच्चों को होने वाली असुविधा से बचाने के लिए उठाया है। लगातार बारिश से कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे स्कूली बच्चों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है।प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे मौसम को देखते हुए सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से बच्चों को बाहर न भेजें।




