Chandauli News-थाना जीआरपी डीडीयू को मिली बड़ी सफलता,अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार,भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

डीडीयू: अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी व पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रशान्त वर्मा के निर्देश पर रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों एवं सर्कुलेटिंग एरिया में अपराध नियंत्रण एवं शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जीआरपी डीडीयू द्वारा एक बड़ी सफलता प्राप्त की गई।पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार यादव एवं उनकी टीम ने दिनांक 30.08.2025 को रात्रि 21:50 बजे डीडीयू रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया स्थित पंजाब नेशनल बैंक एटीएम के पास एक अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:नाम: अरुण कुमार,पिता का नाम: गणेश महतो,निवासी: बी.टी.पी.एस. मल्हीपुर, थाना बरौनी, जिला बेगुसराय, बिहार,उम्र: 32 वर्ष,बरामदगी का विवरण:एक नीले रंग के पीठू बैग से कुल 60 टेट्रा पैक “ऑफिसर च्वाइस” अंग्रेजी शराब, प्रत्येक 180 एमएल
कुल मात्रा: 10.8 लीटर
अनुमानित बाजार मूल्य: ₹6,318/-
बिहार में शराबबंदी के कारण मैं उत्तर प्रदेश से शराब खरीद कर ट्रेनों के माध्यम से बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचता हूँ और आर्थिक लाभ प्राप्त करता हूँ।”कानूनी कार्रवाई:गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्त के विरुद्ध थाना जीआरपी डीडीयू में मु.अ.सं. 281/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।