Chandauli News-बड़ी दुर्घटना टली:चंदौली में पानी भरी सड़क पर फिसली बस,ग्रामीणों ने बचाई दर्जनों जानें

चंदौली।मुगलसराय-चकिया मार्ग पर स्थित चोरमरवा छलका गांव के समीप सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यात्रियों से भरी एक निजी बस पानी भरी सड़क पर फिसलकर पलटने वाली थी, लेकिन समय रहते ग्रामीणों की सजगता और किस्मत के चलते सभी यात्रियों की जान बच गई।जानकारी के अनुसार, बीते कई दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते आस-पास के बांधों से पानी छोड़ा गया है, जिससे चोरमरवा के पास सड़क पर तीन दिनों से लगातार पानी बह रहा है। प्रशासन ने इस मार्ग पर आवागमन रोकने के निर्देश दिए हैं, लेकिन नियमों की अनदेखी करते हुए एक निजी बस चालक यात्रियों को लेकर इसी जलमग्न रास्ते से बस निकालने का प्रयास कर रहा था।
जैसे ही बस चोरमरवा छलका के समीप पहुंची, कीचड़ और पानी के तेज बहाव के चलते वह अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे झुक गई। बस के झुकते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।स्थानीय ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और शीशा तोड़कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि बस पूरी तरह से नहीं पलटी, वरना जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा सड़क पर कोई बैरिकेडिंग नहीं की गई थी, जिससे वाहनों की आवाजाही पर रोक प्रभावी नहीं हो पा रही है। उन्होंने मांग की है कि जब तक पानी का बहाव बंद नहीं होता, इस मार्ग को पूरी तरह सील किया जाए और सुरक्षा के पुख्ता उपाय किए जाएं।
इस संबंध में बबुरी थाना अध्यक्ष श्री प्रकाश मिश्रा ने जानकारी दी कि पांडेपुर में ही वाहनों को रोकने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन बस चालक ने जबरन आदेशों की अवहेलना करते हुए बस को आगे बढ़ाया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की जगह मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र में आती है, परन्तु सूचना मिलने पर बबुरी थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया है। आगे की जांच स्थानीय थाना द्वारा