Blog
चंदौली की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग की गई।

चन्दौली एसपीआदित्य लांग्हे निर्देशन में जनपद में संदिग्धों व अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने हेतु जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में प्वाइंट निर्धारित करते हुए बैरियर लगाकर चेकिंग कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्धारित स्थान पर लगे बैरियर अस्थाई रहेंगे तथा समय समय पर इनके स्थान को बदल कर थानाक्षेत्र के अन्य स्थानों लगातार पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जाएगी।
जनपद के समस्त थानों द्वारा भारी पुलिस बल के साथ जगह-जगह पर सदिंग्ध वस्तुओं/व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गयी। वाहन चेकिग अभियान के दौरान,शराब पीकर वाहन चलाते हुए, तेज रफ्तार, नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाते हुए, बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालो को चिन्हित कर उन पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।