जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली के निर्देश पर वाराणसी जेल में निरीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

चन्दौली/वाराणसी – प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली के निर्देशानुसार अपर जनपद न्यायाधीश / पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली विकास वर्मा द्वारा जिला कारागार वाराणसी का निरीक्षण किया गया और एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया।
निरीक्षण के दौरान सचिव ने महिला एवं पुरुष बैरकों का गहन निरीक्षण किया तथा बंदियों की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश दिए।सचिव विकास वर्मा ने जेल अस्पताल का भी निरीक्षण किया, जहां बंदियों के इलाज, दवाइयों की उपलब्धता और उनकी स्थिति की समीक्षा की गई। उन्होंने जेल चिकित्सकों को निर्देश दिए कि बंदी मरीजों को समय पर दवा दी जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।निरीक्षण के दौरान पाकशाला (रसोईघर) का भी मुआयना किया गया। सचिव ने भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि बंदियों को उचित, पोषणयुक्त व साफ-सुथरा भोजन मिलना चाहिए।
जेल में निरूद्ध महिला बंदियों की समस्याओं को भी गंभीरता से सुना गया। साथ ही, उनके साथ रह रहे बच्चों की शिक्षा और अन्य सुविधाओं की जानकारी भी ली गई।शिविर में बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता के विषय में जागरूक किया गया। सचिव महोदय ने जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि जो बंदी कानूनी सहायता प्राप्त करना चाहते हैं, उनकी सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली को उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन्हें शीघ्र सहायता प्रदान की जा सके।यह पहल न्यायिक व्यवस्था की पारदर्शिता और मानवाधिकारों की रक्षा की दिशा में एक सराहनीय कदम है, जो बंदियों के पुनर्वास और न्याय तक उनकी पहुँच को सुनिश्चित करती है।इस अवसर पर जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव, जेलर सुरेश बहादुर सिंह, डिप्टी जेलर एवं अन्य जेल कर्मचारी उपस्थित रहे।
