Blog

Chandauli News-माँ गंगा की मछली निकालने हेतु हो रही नीलामी के खिलाफ मछुआरा समाज एकजुट,डीएम को सौंपा ज्ञापन

चंदौली:माँ गंगा में मछली पकड़ने के अधिकार की नीलामी के विरोध में चंदौली जनपद के मछुआरा समाज और किसान कांग्रेस के सैकड़ों लोग एकजुट हो गए। किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा और क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी ध्रुव मिश्रा के नेतृत्व में विरोध जताते हुए एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया, जिसे महामहिम राज्यपाल को संबोधित किया गया था।

प्रदीप मिश्रा ने कहा कि पड़ाव से टांडा तक बसे दर्जनों गांवों में भूमिहीन मछुआरा समाज निवास करता है, जिनकी आजीविका पूरी तरह से माँ गंगा पर निर्भर है। लेकिन अब गंगा नदी की नीलामी कर कुछ चुनिंदा लोगों को लाभ पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे हजारों गरीब परिवारों की आजीविका पर संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह नीलामी नहीं रोकी गई तो किसान कांग्रेस जल सत्याग्रह करने को बाध्य होगी।

ध्रुव मिश्रा ने कहा कि पिछले वर्ष भी इसी प्रकार का प्रयास किया गया था, लेकिन जनविरोध के चलते शासन को नीलामी रद्द करनी पड़ी थी। अब एक बार फिर वही प्रयास किया जा रहा है, जिसे मछुआरा समाज हरगिज़ स्वीकार नहीं करेगा। यदि प्रशासन ने नीलामी करवाई तो मछुआरा समाज को मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा।

इस विरोध प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोगों में पिंटू निषाद, कृष्णा निषाद, जामेश्वर निषाद, सत्येंद्र निषाद, जीवन निषाद, रोहित निषाद, जित्तन निषाद, रमेश निषाद, लल्ला निषाद, अमरनाथ निषाद, मोनू निषाद, विकास निषाद, नन्दलाल निषाद, राजकुमार निषाद, शिवशंकर निषाद, रमन निषाद, पारस निषाद, रामजीत निषाद, अंकित निषाद, रवि निषाद,मंगरा देवी, लक्ष्मीना देवी, शशिकला, शिवमूरत, सनी निषाद, आदित्य निषाद, अरविंद निषाद, सूरज निषाद और गोविंद निषाद सहित दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोग शामिल रहे।कार्यक्रम का संचालन रोहित निषाद ने किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button