Chandauli News-बिना चलाए उगलने लगा पानी:मुसाखाड के स्कूल में लगे हैंडपंप ने सबको चौंकाया,वीडियो वायरल

चंदौली -मुसाखाड क्षेत्र में जारी मूसलधार बारिश और बाढ़ के चलते मुसाखाड प्राथमिक विद्यालय में लगे एक हैंडपंप ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। हैरानी की बात यह है कि यह हैंडपंप बिना किसी के चलाए खुद-ब-खुद पानी उगल रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यह अजीब नजारा बीते चार दिनों से लगातार देखा जा रहा है। बारिश और बाढ़ से बढ़े जलस्तर ने ज़मीन के नीचे इतना दबाव बना दिया है कि हैंडपंप से पानी अपने आप निकलने लगा है। अब यह हैंडपंप पूरे गाँव में चर्चा का विषय बना हुआ है।लोगों ने इस अद्भुत दृश्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बिना किसी मानवीय प्रयास के हैंडपंप से तेज़ धार में पानी निकल रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि ज़मीन के नीचे जलस्तर अत्यधिक बढ़ने और जलदाब असंतुलित होने के कारण ऐसा हो सकता है। हालांकि, यह स्थिति लंबे समय तक जारी रहना चिंताजनक भी हो सकती है,क्योंकि इससे ज़मीन के भीतर की संरचना पर असर पड़ने की आशंका रहती है।फिलहाल, यह नजारा जहाँ लोगों को हैरानी में डाल रहा है, वहीं कुछ के लिए यह एक रोमांचक अनुभव भी बन गया है।