चंदौली पुलिस ने 30 किलो अवैध गांजे के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।


चंदौली जनपद के मुगलसराय पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जीटीआर ब्रिज के पास एक व्यक्ति सूट केस व एक काला पिट्ठू बैग लेकर खड़ा है। जिसमें कुछ अवैध पदार्थ होने की संभावना है उक्त सूचना पर उपनिरीक्षक हेमंत यादव मय हमराह द्वारा जीटीआर ब्रिज के पास पहुंचे की संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया मौजूद पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान गणेश कुमार शाह उर्फ प्रिंस कुमार बुढ़वल गोडारी निवासी थाना कराकाट जनपद रोहतास निवासी बताया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के कब्जे से कुल 30 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधि कार्रवाई प्रचलित है। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह,उपनिरीक्षक हेमंत कुमार यादव, हेड कांस्टेबल अभिषेक दुबे, हेड कांस्टेबल शशिकांत यादव शामिल थे।


