चंदौली

चंदौली में कांग्रेसियों ने नीट परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर एडीएम को संबोधित ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम सौंपा,की सीबीआई जांच की मांग

NEET, UGC- 24 जैसी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र परीक्षा से पूर्व आउट होने ,परिणाम में धाँधली और इस मामले में उत्तरदायी संस्था और सरकार की ओर से की जा रही लीपापोती से देश मे असंतोष का माहौल व्याप्त है। राष्ट्रीय स्तर की इस तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक और भ्रष्टाचार से देश के युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। इसके लिए सरकार को चाहिए कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करते हुए उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाय। इस मामले की जाँच सीबीआई द्वारा कराई जाए ताकि परीक्षार्थियों का भरोसा लौट सके। बार बार पेपर लीक होना देश के युवा भविष्य के साथ खिलवाड़ है। इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। सरकार इसे संगीन अपराध के रूप में ले और नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए देश के केंद्रीय शिक्षा मंत्री को अपना पदत्याग देना चाहिए।

उक्त बातें जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन को अपर जिलाधिकारी को सौंपते हुए कही।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (पूर्व मंत्री) के निर्देश एवं मार्गदर्शन पर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों, जिले के पदाधिकारियों, फ्रंटल के अध्यक्षों और वरिष्ठ कांग्रेसजनों का प्रतिनिधि मंडल आज अपर जिलाधिकारी से मिलकर पत्रक सौंपा तथा आक्रोश जताया।इस मामले लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (पूर्व मंत्री) द्वारा किये जा रहे शांति पूर्ण प्रदर्शन को सरकार द्वारा बलपूर्वक रोका गया और उनकी गिरफ्तारी की गई। सरकार की इस दमनात्मक कार्यवाई और प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी की निंदा की जाती है। प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी से साबित होता है कि यह सरकार लोगो की आवाज को दबाना और भ्रष्टाचार को छिपाना चाहती है।इस अवसर पर राम जी गुप्ता, डा० नारायण मूर्ति ओझा, आनंद शुक्ला,मधुराय, सतीश बिंद, रजनीकांत पांडे, गंगा प्रसाद, राम मूरत गुप्ता, अरुण द्विवेदी, प्रदीप मिश्रा, दंगल यादव, कुलदीप वर्मा, नवीन पांडे , संपूर्णानंद राम, राधेश्याम यदुवंशी, राजकिशोर सिंह, सत्येंद्र उपाध्याय, इंद्रजीत मिश्रा, शिवेंद्र मिश्रा, प्रभात मिश्रा गोलू, इत्यादि कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button