Chandauli News-बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज से जिला अस्पताल के सम्बद्ध होने पर सपा जिलाध्यक्ष ने किया विरोध,आंदोलन की चेतावनी

चंदौली:जनपद चंदौली में बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज से पंडित कमला त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल को सम्बद्ध किए जाने के फैसले का समाजवादी पार्टी ने विरोध किया है। सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने बुधवार शाम लगभग चार बजे एक वीडियो बयान जारी कर इस निर्णय को “जनविरोधी और गरीबों के हित में गलत” बताया।राजभर का आरोप है कि भाजपा सरकार के इस कदम से संयुक्त जिला अस्पताल का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। उन्होंने दावा किया कि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर कमीशन के लालच में बाहर की महंगी जांचें और दवाएं लिख रहे हैं, जिससे गरीब और जरूरतमंद मरीजों का आर्थिक शोषण हो रहा है।सपा जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि पहले जिस प्रकार जिला अस्पताल में मरीजों को सुविधाएं मुफ्त या सस्ती दरों पर उपलब्ध थीं, अब वह सुविधाएं लगभग समाप्त हो गई हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि जिला अस्पताल की सभी पुरानी स्वास्थ्य सुविधाओं को तत्काल प्रभाव से पुनः संचालित किया जाए।उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही इस निर्णय को वापस नहीं लिया, तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी और इसके लिए पार्टी “किसी भी हद तक जा सकती है”।