Blog

Chandauli News-सकलडीहा पुलिस को बड़ी सफलता,दो शातिर बदमाशों को असलहे व कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार

चन्दौली एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक सदर (आईपीएस) अनन्त चन्द्रशेखर तथा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सकलडीहा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा दिलीप श्रीवास्तव व उनकी टीम द्वारा रात्रिगश्त के दौरान भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग से बरठी जाने वाले मार्ग पर मुखबिर की सूचना के आधार पर दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से:एक देशी पिस्टल,एक देशी तमंचा (12 बोर),दो ज़िन्दा कारतूस (7.65 बोर)बरामद किए गए।गिरफ्तारी के आधार पर थाना सकलडीहा पर मु.अ.सं. 177/2025, धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:

1. गुलशन पुत्र हरिवंश राम, उम्र लगभग 24 वर्ष

2. गुलशन कुमार गौतम पुत्र रामा प्रसाद गौतम, उम्र लगभग 25 वर्ष
(दोनों निवासी ग्राम नोनार, थाना सकलडीहा, जनपद चन्दौली)

पूछताछ में अभियुक्तों का खुलासा:

अभियुक्तों ने बताया कि वे सुनसान इलाकों में खड़े होकर राहगीरों को तमंचा व पिस्टल दिखाकर डराते हैं और उनसे आर्थिक व दुनियावी लाभ प्राप्त करते हैं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उनके अन्य साथी भी उनके साथ मिलकर लूटपाट जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं।

बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीमःप्रभारी निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव, थाना सकलडीहा

उप निरीक्षक लक्ष्मीकांत मिश्र

हेड कांस्टेबल सतीश कुमार यादव

कांस्टेबल रोहित गौड़

कांस्टेबल गौरव पटेल शामिल रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button