Chandauli News-चंदौली पुलिस को बड़ी सफलता,मंदिरों में चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

चंदौली जिले की बलुआ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक शातिर चोर को नैढ़ी ईदगाह के समीप से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से भारी मात्रा में चोरी किया गया मंदिर का घंटा और अन्य पूजा सामग्रियाँ बरामद की गई हैं।पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी आकाश अब तक जिले के कई थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आरोपी विशेष तौर पर सुनसान इलाकों में स्थित मंदिरों को अपना निशाना बनाता था।जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कुल 09 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी के पूरे आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी हुई है।बलुआ पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय प्रशासन द्वारा सराहा जा रहा है और इससे जिले में मंदिरों में हो रही चोरियों पर लगाम लगने की उम्मीद है।गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीमः-सलिल स्वरूप आदर्श निरीक्षक अपराध थाना बलुआ,उ0नि0 अमित सिंह चौकी प्रभारी मारूफपुर,उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी मोहरगंज, हे0का0 पवन कुमार बिन्द,का0 अल्ताफ अहमद,का0 सुग्रीव चौरसिया शामिल रहे