चंदौली:सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न,CDO ने दिए सख्त निर्देश

जनपद चंदौली में सड़क सुरक्षा को लेकर सोमवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) आर. जगत सांई की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात नियमों के पालन तथा ब्लैक स्पॉट्स के चिन्हांकन व सुधार पर विस्तार से चर्चा हुई।मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त चालान कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरलोडिंग, गलत दिशा में वाहन चलाना और नशे में ड्राइविंग जैसी लापरवाहियों पर तत्काल कठोर कदम उठाने को कहा।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जनपद के सभी ब्लैक स्पॉट्स (दुर्घटना संभावित स्थल) को चिन्हित कर, वहां स्पीड ब्रेकर, संकेतक बोर्ड और स्ट्रीट लाइट जैसी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाएं प्राथमिकता पर पूरी की जाएं।
विशेष रूप से नौबतपुर हाईवे पर स्ट्रीट लाइटिंग की स्थिति पर चर्चा के दौरान NHAI प्रतिनिधि ने अवगत कराया कि सभी स्थलों पर लाइट्स लग चुकी हैं, किंतु बिजली कनेक्शन न होने के कारण वे चालू नहीं हो पाई हैं। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियंता (विद्युत) को तत्काल विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि झांसी पेट्रोल पंप एवं अन्य स्थानों पर गलत ढंग से वाहनों की पार्किंग के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। उन्होंने कहा कि पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और ऐसे मामलों में तत्काल चालान की कार्रवाई की जाए।मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे दिए गए निर्देशों का गंभीरता से अनुपालन करें तथा सड़क सुरक्षा अभियान को जन सहयोग से प्रभावी ढंग से लागू करें।इस अवसर पर अधिशासी अभियंता (PWD) राजेश कुमार, आरटीओ सर्वेश गौतम, यातायात पुलिस, NHAI के अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।