Blog
Chandauli News-माँ का दाह संस्कार कर लौट रहे परिवार की ऑटो खड़ी ट्रेलर से टकराई,3 माह की बच्ची की मौत,कई गंभीर

जनपद चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कटेसर गाँव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। माँ का दाह संस्कार कर लौट रहे परिवार की ऑटो, सड़क किनारे खड़ी एक ट्रेलर से जा टकराई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को तत्काल लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुँचाया गया। इलाज के दौरान 3 माह की मासूम बच्ची की मौत हो गई। वहीं एक महिला और एक पुरुष की हालत गंभीर बनी हुई है।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी घायलों को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।दुर्घटना ग्रस्त ऑटो और ट्रेलर को पुलिस ने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार चकिया थाना क्षेत्र के मंगरौर गाँव का रहने वाला है।





