Blog
चंदौली: सदर कोतवाली पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चंदौली -जिले में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत कोतवाली चंदौली पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तारी बबुरी मार्ग स्थित नहर पुलिया के पास से मुखबिर की सूचना पर की गई। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान शिप्पू सिंह पुत्र नवीन सिंह, निवासी नेगुरा, थाना चंदौली, उम्र 20 वर्ष, के रूप में हुई है।अभियुक्त के विरुद्ध थाना चंदौली पर मु.अ.सं. 106/2025, धारा 191(2), 115(2), 352(2)/105 बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है और वह इस मामले में वांछित था। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:निरीक्षक संजय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली चंदौली,हेड कांस्टेबल रवि कुमार गुप्ता,कांस्टेबल सागर यादव,कांस्टेबल मुकेश कुमार