Chandauli News-चंदौली में राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार हेतु निकली जागरूकता रैली,13 सितंबर को होगा आयोजन

चंदौली:जनपद में आगामी 13 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए आज सुबह 10:30 बजे दीवानी न्यायालय परिसर से एक प्रचार रैली निकाली गई।इस रैली को जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) के अध्यक्ष श्री रविन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उनके साथ जनपद के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, एलडीएम यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सुनील भगवत, स्टेट बैंक, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक सहित अन्य बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।प्रचार वाहनों के नगर भ्रमण का मुख्य उद्देश्य जनपद और तहसील स्तर पर होने वाली लोक अदालत की जानकारी आम जनता और वादकारियों तक पहुंचाना है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।जनपद न्यायाधीश श्री रविन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि लोक अदालत में निम्न प्रकार के वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया जाएगा:
प्री-लिटिगेशन वाद
सिविल वाद
मोटर दुर्घटना दावा प्रतिकर वाद
भरण-पोषण से संबंधित वाद
चेक बाउंस व मोटर यान अधिनियम से संबंधित वाद
शमनीय दाण्डिक वाद
राजस्व व चकबंदी वाद
बैंक रिकवरी, श्रम, बीमा, बिजली, टेलीफोन व जलकर से संबंधित वाद
नगर पालिका कर निर्धारण के विरुद्ध अपील आदि
इस संबंध में विस्तृत जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश एवं पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चंदौली विकास वर्मा द्वारा दी गई।