चन्दौली पुलिस द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

चन्दौली पुलिस टीम द्वारा प्रभावी गश्त एवं चेकिंग के दौरान एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस टीम ने कुल 81 बोतल (प्रत्येक 180 ML) 8 PM स्पेशल विस्की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया।
यह बरामदगी आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अवैध शराब की बिक्री और परिवहन को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत की गई है।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।चन्दौली पुलिस की यह कार्रवाई जनपद में अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल सदर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह,उप निरीक्षक देवेंद्र बहादुर सिंह चौकी प्रभारी कस्बा,हेड कांस्टेबल धीरेंद्र यादव