Chandauli News-रेल मंत्री के आदेश पर चंदौली में फिर से रुकी महाबोधि एक्सप्रेस,राज्यसभा सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,यात्रियों में खुशी की लहर

चंदौली। कोरोना काल में बंद हुआ महाबोधि एक्सप्रेस का ठहराव अब फिर से बहाल हो गया है। रेल मंत्री के आदेश व स्थानीय जनता की बहुप्रतिक्षित मांग को देखते हुए चंदौली स्टेशन पर एक बार फिर महाबोधि एक्सप्रेस (गया-नई दिल्ली) का ठहराव शुरू कर दिया गया है। इस ऐतिहासिक पल पर राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अगले गंतव्य की ओर रवाना किया।कोविड-19 महामारी के दौरान जब देशभर में रेल सेवाओं में बदलाव किया गया था, तब महाबोधि एक्सप्रेस का चंदौली में ठहराव बंद कर दिया गया था। इससे स्थानीय यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, खासकर उन लोगों को जो चंदौली से नई दिल्ली की यात्रा करते थे।चंदौली के लोगों ने लगातार इस ठहराव को बहाल करने की मांग की थी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों द्वारा उठाई गई इस आवाज को अंततः रेल मंत्रालय ने गंभीरता से लिया और अब यह मांग पूरी हुई है। ठहराव बहाल होने पर यात्रियों व स्थानीय नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई।यह ट्रेन अब चंदौली के यात्रियों को सीधे नई दिल्ली तक यात्रा करने की सुविधा देगी। इससे पहले, जिले से राजधानी को जोड़ने वाली कोई भी ट्रेन यहाँ नहीं रुकती थी, जिससे यात्रियों को अन्य स्टेशनों जैसे कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन या वाराणसी जाना पड़ता था। अब यात्रियों को समय और पैसे दोनों की बचत होगी।राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने कहा कि रेलवे की स्टैंडिंग कमेटी का सदस्य होने का लाभ उन्हें मिला, और इसी के चलते वे इस जनहित के मुद्दे को उचित मंच पर उठा सकीं। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया और इसे चंदौली के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।