Blog

जिले में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की 02 मोटरसाइकिल बरामद।

चंदौली पुलिअधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक आपरेशन, अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी PDDU नगर, आशुतोष के पर्यवेक्षण में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर उनके नम्बर में बदलाव करके ग्राहकों को बेचने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 मोटरसाइकिलें बरामद की गयी है

दिनांक 17.02.2025 को उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी व उ0नि0 ब्रह्मशंकर राय मय हमराह द्वारा सब्जी मण्डी तिराहा कस्बा मुगलसराय पर चेकिंग किया जा रहा था इसी दौरान सूत्रों से सूचना मिली कि दो लड़के जिनके पास चोरी की मोटर साइकिल है उसी मोटर साइकिल के साथ सुभाषनगर गुरु‌द्वारा के पीछे मौजूद है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सुभाषनगर गुरुद्वारा के पीछे घेराबंदी किया गया जहां पर 02 व्यक्ति मोटरसाइकिल के साथ दिखाई दिये, पुलिस टीम को सामने देखकर दोनो व्यक्ति भागने लगे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा 01 व्यक्ति को समय करीब 10.50 बजे पकड़ लिया गया तथा दूसरा व्यक्ति फरार हो गया। जो काफी खोजबीन से पकड़ में नही आया।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संदीप गुप्ता उर्फ बहादुर पुत्र कुन्जू गुप्ता निवासी कैलाशपुरी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष के रूप में हुयी।पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उपरोक्त मोटर साइकिल चोरी की है। जिसे मैने अपने सहयोगी लकी जायसवाल के साथ मिलकर संगम लान के पास से चुराया था। जिसको बेचने के लिए खड़े होकर प्लान बना रहे थे।मौके से फरार दूसरे व्यक्ति का नाम लकी जायसवाल पुत्र स्व० दिनेश जायसवाल नि० गल्ला मण्डी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली है।गिरफ्तार अभियुक्त से थाना क्षेत्र में चोरी हुयी अन्य मोटर साइकिलो के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताया कि एक मोटर साइकिल जिसे मैं अपने भाई सुरेश गुप्ता व लकी जायसवाल के साथ मिलकर दुर्गावती बिहार से चुराकर लाया था और उसका नम्बर प्लेट बदलकर चला रहे हैं तथा ग्राहक की तलाश में थे ग्राहक मिलने पर बेच देते वह मोटर साइकिल मेरे भाई के पास घर पर मौजूद है।गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक हिरो स्पेल्डर प्लस चेचिस नम्बर MBLHAW220RHH07618 व इंजन नम्बर HA11E7RHH16657 बरामद किया गया। उपरोक्त बरामद मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 80/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है।उपरोक्त बयान के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा उसके घर लेकर पहुंचे। जहांपर अभियुक्त का भाई सुरेश गुप्ता पुत्र कुन्जू गुप्ता निवासी कैलाशपुरी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली मौजूद मिला जिसने पूछताछ पर बताया कि चोरी की मोटर साइकिल जिसे मैं, बहादूर और लकी जायसवाल दुर्गावती से चुरा कर लाये है और नम्बर प्लेट बदलकर प्रयोग कर रहे है ग्राहक तलाश रहे थे कोई मिल जाता तो बेचकर पैसा हम दोनो भाई और लकी जायसवाल आपस में बाट लेते।अभियुक्त संदीप उर्फ बहादुर व सुरेश के निशानदेही पर उनके घर से मोटर साइकिल सुपर स्पेलेन्डर प्लस बारंग काला बरामद हुआ जिसके नम्बर प्लेट पर नम्बर UP67Y3229 अंकित नम्बर फर्जी पाया गया।मोटर साइकिल के चेचिस नम्बर MBL.JAR039H9D23683 की जांच किये जाने पर रजिस्ट्रेशन नम्बर BR45H1275 है जिसके वास्तविक वाहन स्वामी अमित कुमार सिंह पुत्र रामप्रकाश सिंह निवासी ग्राम छाटा थाना दुर्गावती जिला कैमूर भभुआ बिहार है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह,उपनिरीक्षक मनोज कुमार तिवारी,उपनिरीक्षक ब्रह्माशंकर राय मय हमराह।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button