चंदौली:बिहार चुनाव और त्योहारों को लेकर DFC कॉरिडोर पर सुरक्षा सतर्कता बढ़ी,पूर्व सैनिकों की तैनाती से होगी निगरानी

चंदौली-बिहार में आगामी आम चुनाव और नवरात्रि, दशहरा, दीपावली जैसे प्रमुख त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन और डीएफसी (Dedicated Freight Corridor) ने सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चाक-चौबंद करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। यूपी के चंदौली जनपद स्थित मानसनगर में आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता महानिरीक्षक सह महाप्रबंधक सुरक्षा आशीष मिश्रा ने की।
इस बैठक में रेलवे और DFC सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय निरीक्षक प्रभारी तथा सोननगर से ऊंचडीह खंड तक तैनात पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि शराब तस्करों द्वारा खाली मालगाड़ियों का उपयोग कर बिहार में शराब पहुंचाने की आशंका को किसी भी सूरत में सफल नहीं होने दिया जाएगा। सुरक्षा एजेंसियों को इस दिशा में सतर्कता बढ़ाने और आसूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए गए।पूर्व सैनिकों की भूमिका अहम महानिरीक्षक ने कहा कि पूर्व सैनिकों की DFC सुरक्षा में तैनाती से सुरक्षा व्यवस्था में काफी मजबूती आई है। वर्तमान में 60 पूर्व सैनिक DFC कॉरिडोर में तैनात हैं, जिनमें से 30 इस समय सोननगर से ऊंचडीह के बीच निगरानी कर रहे हैं। इनकी सक्रियता और अनुशासन से सुरक्षा तंत्र को नया बल मिला है।सुरक्षा बलों को दिया गया समन्वय में कार्य करने का निर्देश बैठक के दौरान RPF (रेलवे सुरक्षा बल) और DFC के सुरक्षा कर्मियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने, आसूचना साझा करने और रेल परिसरों व DFC के महत्वपूर्ण संस्थानों की संयुक्त समीक्षा करने का निर्देश दिया गया।इस महत्वपूर्ण बैठक में रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू मंडल से निरीक्षक प्रभारी पी.के. रावत, मानसनगर निरीक्षक प्रभारी शहीद खान, क्राइम ब्रांच के निरीक्षक अर्जुन यादव, मंडल निरीक्षक अरुण राम, निरीक्षक बी.के. तिवारी, विशेष आसूचना निरीक्षक संदीप कुमार, निरीक्षक ब्रजेश कुमार एवं DFC डीडीयू के वरिष्ठ निरीक्षक वी.के. सिंह, मिर्जापुर निरीक्षक अखिलेश तिवारी उपस्थित रहे। साथ ही DFC में तैनात 30 पूर्व सैनिकों ने भी बैठक में भाग लिया।बैठक के अंत में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कुछ अतिरिक्त दिशा-निर्देश भी जारी किए गए ताकि आगामी चुनाव और त्योहार शांतिपूर्वक एवं सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न हो सकें।
