Blog
चंदौली के जगदीशराय गांव से समाजसेवी कमलेश गिरी ने सावन माह में कांवड़ियों के जत्था को किया रवाना

चंदौली के सदर ब्लॉक स्थित जगदीशराय गांव से समाजसेवी कमलेश गिरी ने सावन माह में कांवड़ियों के जत्था को किया रवाना बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए दर्जनों की संख्या में बोल बम का उद्घोष करते हुए युवाओं की टोली निकली। इस दौरान कावड़िया बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हुए गांव के मंदिरों में पूजा करते हुए एक साथ निकले। ऐसे में गांव का पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
जगदीशराय गांव से दर्जनों युवा हर वर्ष सावन में देवघर जाते हैं। यह लोग पहले सुल्तानगंज पहुंचते हैं। यहा से मा गंगा का जल भरकर 120 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते है। यह यात्रा लगभग दो दिन चल कर पूर्ण करते हुए तीसरे दिन बैद्यनाथ बाबा को जलाभिषेक करते हैं।