चंदौली में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन,जनपद न्यायाधीश ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ


चंदौली, 13 सितम्बर। जनपद में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जनपद न्यायाधीश द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रविन्द्र सिंह, जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे सहित अन्य न्यायाधीशगण द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रविन्द्र सिंह द्वारा उपस्थित अधिकारियों से अपील किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का मंच न्याय को आम जनता तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, जिससे जरूरतमंदों को न्याय आसानी से प्राप्त होता है। इस अवसर पर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करने का प्रयास करें।इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं और बैंक प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में वादकारियों की उपस्थिति रही।लोक अदालत में आपसी सुलह-समझौते के आधार पर मामलों का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है, जिससे आम लोगों को न्याय मिलने में आसानी हो रही है। इस अभियान का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत प्रदान करना और न्याय प्रणाली पर दबाव कम करना है।सदर तहसील सभागार में बैंक मामलों का निस्तारण,सदर तहसील के सभागार में विशेष कैंप लगाकर बैंकों से जुड़े वादों का समाधान किया जा रहा है। विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों ने मौके पर उपस्थित होकर ऋण संबंधित मामलों को सुलझाने का कार्य किया।इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, चंदौली के मुख्य शाखा प्रबंधक मनीष पांडेय ने कहा:”लोक अदालत के माध्यम से ऋण वसूली से जुड़े अनेक मामलों का समाधान सुलह के आधार पर किया जा रहा है। इससे बैंक व ग्राहक दोनों को लाभ मिल रहा है और समय की भी बचत हो रही है।”कार्यक्रम में न्याय विभाग चंदौली डीएम- एसपी व राजस्व विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

