चंदौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई – मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत दो शोहदों को किया गया गिरफ्तार

चंदौली – महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा हेतु संचालित “मिशन शक्ति अभियान 5.0” के तहत चंदौली पुलिस द्वारा एक अहम कार्रवाई करते हुए दो शोहदों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर एवं क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में थाना सकलडीहा पुलिस ने यह कार्रवाई की।कार्यवाही का विवरण:थाना सकलडीहा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमावल स्थित नहर पुलिया के पास दो युवक सार्वजनिक स्थान पर आने-जाने वाली महिलाओं व बालिकाओं के साथ अश्लील बातें कर रहे थे, गाने गा रहे थे एवं फब्तियां कस रहे थे।इस पर प्रभारी निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को मौके से ही गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1. मनीष पुत्र अर्जुन, निवासी ग्राम बलारपुर, थाना सकलडीहा
2. बिराज पुत्र प्रेमचंद, निवासी ग्राम बलारपुर, थाना सकलडीहा
दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक – दिलीप श्रीवास्तव,उप निरीक्षक – लक्ष्मीकान्त मिश्रा,उप निरीक्षक – संतोष कुमार यादव,कांस्टेबल – अरुण कुमार वर्मा