विधायक प्रतिनिधि ने कंपोजिट विद्यालय पर किया ध्वजारोहण,एकता और भाईचारे का दिया संदेश।

चंदौली – आज पूरे देश में आजादी के अमृत काल खण्ड में बड़े ही हर्ष एवं उल्लास से 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है।
सदर ब्लॉक के ग्राम सभा नरसिंहपुर कंपोजिट विद्यालय पर एमएलसी प्रतिनिधि व भाजपा पि•मो• के जिलाउपाध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा ने ध्वजारोहण करके देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दिया, विद्यालय परिवार के बच्चों ने संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया। इस दौरान श्रीकांत विश्वकर्मा ने कहा कि देश को आजाद कराने में मां भारती के अनगिनत वीर सपूतों ने अपना अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया और हँसते हँसतेअपने प्राणों की कुर्बानी दिया,आज उन वीर सपूतों को पूरा देश श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है। आज देश अमृतकाल का 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो स्वर्णिम भारत के विरासत और विकास का सपना देखा है, उसे हम सबको मिलकर पूरा करना है। ये आजादी हमें हमारे महापुरूषों द्वारा अंग्रेजी हुकूमत की तमाम यातनाओं को झेल कर दिलाया है। इसे याद रखना हम सब की जिम्मेदारी है।15 अगस्त सन 1947 को देश को आजाद होने के बाद 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू हुआ। उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को भी नमन करते हुए कहा कि आज देश गणतंत्र के रुप में लगातार तरक्की कर रहा है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य विजय लक्ष्मी गुप्ता जीज़ सुरेश कुमार, सुनील कुमार गुप्ता ,सरिता शर्मा , निधि प्रजापति, कनकलता सिंह , मनोरमा देवी जी, नरेंद्र दुबे सहित कई अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे।


