चंदौली में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से 9 वर्षीय मासूम की मौत,परिजनों ने लगाया आरोप,थाने में दी तहरीर,पुलिस जांच में जुटी

चंदौली – जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के अमिलाई गांव निवासी लल्लन पासवान के 9 वर्षीय पुत्र अंकित पासवान की मौत एक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के दौरान हो गई। परिजनों का आरोप है कि अंकित को मामूली पेट दर्द की शिकायत पर चहनिया क्षेत्र के एक बिना रजिस्ट्रेशन वाले निजी प्राइवेट हॉस्पिटल’ में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान बुधवार को अचानक उसकी मौत हो गई।मृतक की चार बहनों में वह इकलौता भाई था, जिसकी मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।परिजनों ने शव को बलुआ थाने लाकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। थाना अध्यक्ष अतुल प्रजापति ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।