चंदौली पुलिस लाइन में गांधी जयंती व शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई,एसपी ने दिलाई सत्य और अहिंसा की शपथ,सफाईकर्मियों को किया सम्मानित

चंदौली: चंदौली पुलिस लाइन परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती सादगी और श्रद्धा के साथ मनाई गई। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने ध्वजारोहण कर दोनों महापुरुषों के चित्रों का अनावरण कर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्य, अहिंसा और स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा उनके जीवन मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने सभी धर्मों, भाषाओं और स्त्री-पुरुष समानता की बात की, जिससे आज भी हम प्रेरणा लेते हैं। इसी कारण संयुक्त राष्ट्र ने 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस घोषित किया है।
लाल बहादुर शास्त्री जी के “जय जवान जय किसान” के मंत्र को याद करते हुए SP लांग्हे ने सभी को ईमानदारी, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।इस मौके पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच आपसी सौहार्द और एकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अंत में परिसर की स्वच्छता में सहयोग देने वाले सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) अनंत चंद्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) दिगम्बर कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी शेषधर पांडेय, रमेश यादव,स्नेहा तिवारी, देवेंद्र कुमार, वेदव्यास मिश्र सहित पुलिस लाइन व कार्यालय के अनेक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

