Chandauli News-डीडीयू जंक्शन पर ‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ के तहत दो भटके नाबालिग बच्चे बरामद, चाइल्ड लाइन को सौंपे गए

चंदौली (डीडीयू):रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ के तहत डीडीयू जंक्शन पर गश्त के दौरान दो नाबालिग बच्चों को सकुशल बरामद किया गया। यह कार्रवाई आरपीएफ पोस्ट डीडीयू की उप निरीक्षक सरिता गुर्जर, सहायक उप निरीक्षक शरद चंद्र यादव, तथा चाइल्ड लाइन डीडीयू की रंजना कुमारी की संयुक्त टीम द्वारा की गई।रात के समय डीडीयू जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 06 पर गश्त के दौरान टीम ने दो बच्चों को अकेले और असहज स्थिति में भटकते हुए पाया। पूछताछ में बच्चों ने अपना नाम और पता निम्नानुसार बताया:नीतीश कुमार (उम्र लगभग 10 वर्ष), पिता – बिहारी राम, निवासी – जनपद गाजीपुर, उत्तर प्रदेश व अनुज कुमार (उम्र लगभग 08 वर्ष), पिता – जितेंद्र शर्मा, निवासी – जनपद गाजीपुर, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं
बच्चों को तत्काल आरपीएफ पोस्ट डीडीयू लाया गया जहां चाइल्ड लाइन स्टाफ की उपस्थिति में उनकी काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान दोनों बच्चों ने बताया कि वे घर पर बिना बताए ट्रेन में बैठकर डीडीयू तक आ पहुंचे थे।सूचना मिलने पर दोनों बच्चों के परिजनों से संपर्क किया गया। उपयुक्त औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, दोनों नाबालिग बच्चों को चाइल्ड लाइन डीडीयू के ऑन-ड्यूटी स्टाफ को सुरक्षित रूप से सुपुर्द किया गया, ताकि उन्हें सकुशल उनके परिजनों तक पहुंचाया जा सके।‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ के तहत बच्चों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ द्वारा की जा रही यह कार्रवाई सराहनीय है। समय रहते बच्चों की पहचान और सुरक्षित पुनर्स्थापन से एक बड़ी अनहोनी टल गई।