अलीनगर पुलिस ने बाल अपचारी वाहन चोर तीन को पुलिस संरक्षण में लिया व चोरी की 02 मोटरसाइकिल को किया गया बरामद।


चंदौली एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने व प्रभावी तरीके से रात्रि कालीन चेकिंग किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली विनय कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर आशुतोष के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान आलमपुर नगर बहद ग्राम आलमपुर के पास से दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध बाल अपचारियों को रोक कर दोनो वाहनों को चेक किया गया तो उसमें से एक सफेद रंग की अपाचे का नम्बर संदिग्ध प्रतीत हुआ, जिसके चेचिस नम्बर से मिलान कर नम्बर तस्दीक किया गया तो उक्त वाहन चोरी की होनी पायी गयी । सादे वस्त्रो में पुलिस टीम के कर्मचारियों के द्वारा बाल अपचारियो से पूछताछ किया गया व उनकी निशानदेही पर एक और वाहन चोरी की बजाज पल्सर काले रंग की जो चोरी की थी, बरामद किया गया। बरामदगी व बाल अपचारियो के पुलिस संरक्षण में लेकर उनके विरूद्ध थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 270/24 धारा 317(2)/318(2)/319(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।बरामदगी में शामिल पुलिस टीम-निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर,उ0नि0 अमित कुमार सिंह चौकी प्रभारी भूपौली,उ0नि0 वरुणेन्द्र राय चौकी प्रभारी तारा जीवनपुर,हे0का0 प्रेम सिंह थाना,हे0का0 बूटा यादव,का0 शैलेन्द्र यादव,का0 शैलेन्द्र कुमार कनौजिया।


