Blog

चंदौली में बाढ़ का कहर:तटवर्ती गांव जलमग्न,बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे स्थानीय विधायक,हर संभव मदद का दिया भरोसा

चंदौली (उत्तर प्रदेश): चंद्रप्रभा और मूसा खाड़ नदियों के जलस्तर में तेज़ बढ़ोतरी के चलते बबुरी क्षेत्र में लगभग दर्जनों गांव में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। नदियों का पानी ओवरफ्लो होने के कारण उसे छोड़ा गया, जिससे आसपास के तटवर्ती गांवों – नेकनामपुर, नंगई, नवाबपुर, मवैया,दुदे – में पानी घरों तक पहुंच गया है।

बाढ़ की विभीषिका के चलते अब तक कई कच्चे मकान ढह चुके हैं, और कई अन्य मकान खतरे में हैं। पशुओं के चारे की भारी किल्लत सामने आई है, वहीं किसानों की कई एकड़ फसल जलमग्न हो गई है, जिससे ग्रामीणों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।उपजिलाधिकारी (SDM) मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं। प्रशासन की ओर से लोगों को राहत केंद्रों तक पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है और प्रभावितों को तत्काल सहायता पहुंचाई जा रही है।

इस बीच, मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने आश्वासन दिया है कि बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी। वहीं एसडीएम ने कहा है कि बाढ़ प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जाएगा।बबुरी क्षेत्र के लोग प्रशासन से राहत और पुनर्वास के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। चंद्रप्रभा नदी का बढ़ता जलस्तर अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button