ककरैत घाट स्थित ग्राम करौती मे अखंड विद्यानंद जी महाराज मौनी बाबा भगवान के आश्रम पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम को लेकर भक्तो की रही भारी भीड।

चन्दौली। ककरैत घाट स्थित ग्राम करौती मे अखंड विद्यानंद जी महाराज मौनी बाबा भगवान के आश्रम पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम को लेकर भक्तो की रही भारी भीड। जिसमे यूपी बिहार से आए हुए कलाकार द्वारा 9 तारीख को हरिकिर्तन मानस पाठ का कार्यक्रम,जो 10 तारीख गुरु पूर्णिमा के दिन संगीत भजन व हवन-पूजन भव्य भंडारे के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें आप सभी यूपी बिहार के जनपद वासी सादर आमंत्रित हैं मन्दिर के महंत अरूण पाण्डेय महाराज जी ने कहा गुरु का मतलब होता होता है जो व्यक्ति मुझे अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाए वह कार्य केवल गुरु ही कर सकते हैं और सनातन धर्मावलंबी को गुरु दीक्षा अवश्य लेनी चाहिए जिसको गुरु का अभाव है वह व्यक्ति ईश्वर को ही गुरु माने और गुरु पूर्णिमा के दिन उनका दर्शन पूजन अवश्य करें पृथ्वी के सर्वश्रेष्ठ देव गुरुदेव जो हमारे सुख-दुख में बराबर मार्गदर्शन कराते हैं ऐसे प्राण प्रिय गुरुदेव का सानिध्य आप सभी को प्राप्त हो क्योंकि इतिहास गवाह है बिना गुरुदेव का कोई भी प्राणी भाव पार नहीं कर सकता क्योंकि गुरु के प्रसाद से यह जीव धन्य हो जाता है