Blog
चंदौली:मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्रा श्रेया दूबे बनीं एक दिन की प्रभारी प्रधानाचार्य

जनपद चंदौली के महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में आज एक विशेष अवसर देखने को मिला। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत कक्षा 12 की छात्रा श्रेया दूबे को एक दिन के लिए प्रभारी प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया।इस अवसर पर छात्रा ने विद्यालय संचालन की जिम्मेदारी संभाली और अन्य छात्रों व शिक्षकों को दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और निर्णय लेने की क्षमता का विकास करना था।विद्यालय प्रशासन ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत यह पहल छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए की गई है, जिससे वे भविष्य में नेतृत्व की भूमिकाओं के लिए तैयार हो सकें।श्रेया दूबे की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार एवं सहपाठियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
