चंदौली:चार इंस्पेक्टर सीओ पद पर प्रमोट,दो आईपीएस ने सिल्वर स्टार लगाकर किया सम्मानित

चंदौली जनपद के चार इंस्पेक्टरों को शासन द्वारा सीओ (सर्कल ऑफिसर) पद पर प्रमोशन दिए जाने के बाद पुलिस लाइन परिसर में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने चारों नवप्रोन्नत अधिकारियों को सिल्वर स्टार लगाकर सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।
गौरतलब है कि शासन ने 9 सितंबर को 79 नए सीओ की सूची जारी की थी, जिसमें चंदौली से चार इंस्पेक्टरों को सीओ पद पर पदोन्नत किया गया है।
प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं:
शेषधर पांडे
वेद व्यास मिश्र
रमेश यादव
संतोष कुमार सिंह
सम्मान समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सभी नवप्रोन्नत अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पदोन्नति उनके कर्तव्यों और कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल शासन ने केवल प्रमोशन किया है, पोस्टिंग आदेश आना बाकी है। जब तक नई पोस्टिंग नहीं होती, सभी अधिकारी अपनी वर्तमान जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहेंगे।इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों, शुभचिंतकों और पुलिसकर्मियों ने भी चारों नवप्रोन्नत सीओ को बधाइयाँ दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
