चंदौली:चोरी के सामान के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार,तीसरा साथी फरार

चंदौली -कोतवाली चंदौली पुलिस ने चोरी के एक मामले में दो अभियुक्तों को चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि उनका तीसरा साथी फरार है।घटना का खुलासा एक शिकायत के बाद हुआ, जो प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, निवासी ग्राम केशवपुर (थाना चंदौली), द्वारा 3 सितंबर को दर्ज कराई गई थी। प्रार्थी ने बताया कि 17 अगस्त को जब वह अपने गांव पहुंचे, तो घर का लकड़ी का दरवाजा टूटा हुआ मिला। अंदर जाने पर पाया कि अलमारियां टूटी थीं और पीतल के बर्तन, मूर्तियाँ, टुल्लू पंप, स्टील के बर्तन व सीलिंग फैन आदि चोरी हो गए थे।इस पर थाना चंदौली में मु.अ.सं. 251/25, धारा 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने माटीगांव–बसिला संपर्क मार्ग के पास बोरी में चोरी का सामान ले जाते हुए दो संदिग्धों को पकड़ा।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:काजू उर्फ गौतम, पुत्र विजय कुमार, निवासी केशवपुर लाला, उम्र 20 वर्ष,धर्मेन्द्र कुमार, पुत्र प्रेम राम, निवासी केशवपुर लाला, उम्र 19 वर्ष है.अभियुक्तों ने कबूला कि चोरी उन्होंने अपने तीसरे साथी विशाल कुमार उर्फ भुवर, पुत्र मोहन (निवासी केशवपुर लाला) के साथ मिलकर की थी। तीनों ने चोरी किए गए सामान को चंदौली बाजार में बेचने की योजना बनाई थी।पुलिस अब तीसरे अभियुक्त की तलाश में दबिश दे रही है और अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी:संजय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली चंदौली,उप निरीक्षक कमलेश सिंह,कांस्टेबल अरविंद कुमार