चंदौली:ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्री को आया हार्ट अटैक,RPF की तत्परता से बची जान

चंदौली, डीडीयू। गुरुवार रात डीडीयू जंक्शन पर एक बड़ा हादसा टल गया जब हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12319 अप) के एक यात्री को अचानक हार्ट अटैक आ गया। ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या 6 पर रात्रि 10:15 बजे आई थी और 10:40 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना होने वाली थी, तभी कोच संख्या B3 से यात्रियों ने शोर मचाकर सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पोस्ट डीडीयू के सहायक उप निरीक्षक शाहिद खान और उनकी टीम तत्काल मौके पर पहुंची। वहां मौजूद यात्रियों ने बताया कि एक बुजुर्ग यात्री को दिल का दौरा पड़ा है। मौके पर RPF प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत को सूचित किया गया और सौभाग्य से स्टेशन पर मौजूद रेलवे डॉक्टर को भी त्वरित रूप से बुलाया गया।डॉक्टर अभिषेक एवं मेडिकल स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित यात्री जयंत कुमार दास (उम्र 67 वर्ष), निवासी 6/1 के.एम. घोष रोड, कोलकाता को प्राथमिक उपचार दिया और तत्काल मंडल रेल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें ICU में भर्ती किया गया।इस बीच, RPF द्वारा यात्री के पुत्र साकेत दास को सूचना दे दी गई है। रेलवे व RPF की तत्परता के चलते एक गंभीर हादसा होने से टल गया और यात्री को समय रहते उपचार मिल सका।

