चंदौली:डीडीयू जंक्शन पर 23 किलो चांदी के आभूषण बरामद,एक गिरफ्तार

चंदौली – डीडीयू (पंडित दीन दयाल उपाध्याय) जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को बड़ी सफलता मिली। टीम ने संदिग्ध हालात में सफर कर रहे एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसके पास से 23 किलोग्राम से अधिक चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं।
पकड़े गए अभियुक्त से जब पूछताछ की गई, तो वह आभूषणों के कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। बरामद चांदी के आभूषणों की अनुमानित कीमत लगभग ₹13 लाख 58 हजार रुपये बताई जा रही है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी यह खेप वाराणसी से झारखंड ले जा रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए आयकर विभाग को तत्काल सूचित कर दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई रेलवे मार्ग से होने वाली गैरकानूनी तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में एक अहम कदम है। जांच में यह भी देखा जाएगा कि आरोपी के तार किसी बड़े तस्करी नेटवर्क से तो नहीं जुड़े हैं।