चंदौली:डीसीडीसी और जेडब्लूसी की बैठक में बी-पैक्स को सक्रिय करने पर जोर

चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी (DCDC) और जॉइंट वर्किंग कमेटी (JWC) की बैठक आयोजित की गई।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं, एआर कोऑपरेटिव प्रकाश उपाध्याय, अपर जिला सहकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह, अरुण सिंह, चंदन यादव (DDM, NABARD) सहित पशुपालन, डेयरी और मत्स्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.बैठक में नवगठित बी-पैक्स (B-PACS) समितियों के लिए गोदाम निर्माण हेतु जमीन की पहचान और आवंटन पर चर्चा की गई। इसके साथ ही, पुरानी समितियों की भूमि और भवनों को राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराने तथा बी-पैक्स समितियों के कायाकल्प पर विशेष जोर दिया गया।इस दौरान 22 नवगठित बी-पैक्स समितियों को सक्रिय करने के लिए ठोस रणनीति बनाने पर बल दिया गया। इसके अतिरिक्त, मत्स्य और दुग्ध समितियों के गठन पर भी चर्चा हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने डेयरी और मत्स्य विभाग के अधिकारियों को निष्क्रिय समितियों को सक्रिय करने और नई समितियों के गठन हेतु निर्देशित किया।