चंदौली:दिनदहाड़े दो युवकों के अपहरण की अफवाह से मची सनसनी,मामला निकला पैसे के लेन-देन का

चंदौली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सामने सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब बोलेरो सवार कुछ युवकों ने एक युवक को जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया। राहगीरों और स्थानीय लोगों को यह अपहरण का मामला लगा, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया। पूछताछ में सामने आया कि मामला पैसे के लेन-देन से जुड़ा है। युवक पर कुछ रुपए देने थे और चुकता न करने पर बोलेरो सवार युवक उसे थाने ले जाकर समझौता कराने की कोशिश कर रहे थे।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों के बीच सुलह कराई और स्थिति को शांत किया।इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि कैसे छोटी सी घटना भी अफवाहों के चलते बड़ी बन सकती है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी घटना की सही जानकारी पहले लेने की अपील की है।
