Blog
चंदौली:दो पक्षों में हिंसक झड़प,NH-19 अंडरपास पर चला ईंट-पत्थर और लाठी-डंडा,वीडियो वायरल

चंदौली:जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र स्थित भतीजा अंडरपास (NH-19) के पास रविवार को दो पक्षों के बीच मामूली विवाद ने देखते ही देखते भीषण मारपीट का रूप ले लिया। इस झगड़े में 10 से 15 महिला और पुरुष शामिल थे।मारपीट के दौरान ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों का खुलकर इस्तेमाल किया गया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर चल रहे राहगीर दहशत में इधर-उधर भागते नजर आए।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में महिलाएं भी लाठी-डंडे चलाती नजर आ रही हैं, जिससे घटना की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।