चंदौली:धरौली में भारतमाला परियोजना कार्य को लेकर हंगामा,किसानों में आक्रोश

चंदौली जिले में चल रहे भारतमाला परियोजना के अंतर्गत वाराणसी रांची कोलकाता एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य को लेकर किसानों ने जमकर बवाल काटा आपको बता दे की इस परियोजना में कुछ किसानों का मुआवजा नहीं मिला है जिसको लेकर किसानों ने जमकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की वही कार्य संस्थान द्वारा ली गई पोकलैंड और जेसीबी को रोकने का प्रयास किया मौके पर पहुंचे प्रशासन एसडीएम चकिया को दो थाने की फोर्स के द्वारा भीड़ को हटाया गया वहीं किसानों का आरोप है कि हम लोगों को मुआवजा नहीं मिला और हमारी खड़ी फसल को बर्बाद जेसीबी द्वारा की गई है इसका हम लोगों को फसल का नुकसान व जल्द से जल्द हम लोग को मुआवजा दिया जाए वहीं उन्नी नीति में गाटा संख्या 207 संजय सिंह धरौली निवासी धान की रोपाई के बाद फसल बर्बाद कर दी गई जिसका अभी तक मुआवजा नहीं मिल पाया है वहीं दूसरी ओर कृष्णावती और दिलीप गाटा संख्या 758 का भी मुआवजा नहीं मिल पाया है जिसको लेकर किसानों ने बवाल काटा जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और फसल का नुकसान के मुआवजा के साथ जमीन का भी मुआवजा दिया जाए नहीं तो हम लोग आगे धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे , मौके पर ऊंचाई समेत दो थाने की फोर्स के साथ एक प्लाटून पीएसी मौजूद रही. मौके पर किस संजय सिंह दिलीप सिंह विवेक सिंह भोला सिंह आदि किसान मौजूद रहे.