चंदौली:नहर में अज्ञात युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप,इलाके में फैली सनसनी

जनपद चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जसूरी गांव के समीप स्थित नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव को देखकर ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है और उसने पैंट-शर्ट पहन रखी थी। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत नहर में डूबने के कारण हुई हो सकती है। साथ ही यह आशंका भी जताई जा रही है कि तेज बहाव के चलते शव बहकर इस स्थान तक पहुंचा है।पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, और आसपास के थानों व गांवों में शव की पहचान के लिए सूचना प्रसारित की जा रही है।