चंदौली:नियामताबाद ब्लॉक के कठौड़ी ग्राम सभा में शहीद भगत सिंह मुख्य द्वार का हुआ शिलान्यास

चंदौली जनपद के नियामताबाद ब्लॉक अंतर्गत कठौड़ी ग्राम सभा में आज विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। ग्राम सभा के मुख्य द्वार का निर्माण कार्य प्रारंभ करते हुए शहीद भगत सिंह स्मृति द्वार का शिलान्यास जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव ‘माही’ द्वारा किया गया।इस अवसर पर गांव के सम्मानित नागरिकों, स्थानीय प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने शहीद भगत सिंह के बलिदान को याद करते हुए द्वार के नामकरण को अत्यंत सार्थक बताया।सेक्टर नंबर 6 में इस पहल को क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक और उपलब्धि माना जा रहा है।



महेंद्र यादव ‘माही’ ने कहा कि क्षेत्र में सतत विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं और भविष्य में भी ऐसी योजनाएं ग्रामीणों के सहयोग से धरातल पर उतारी जाती रहेंगी। इस अवसर पर महेंद्र यादव माही जिला पंचायत सदस्य,पप्पू यादव एडवोकेट,शिव पूजन यादव आर्य, संजय यादव ,काशीनाथ गुप्ता ,बृजलाल गोंड,बॉबी जायसवाल ओम यादव,दीपक यादव ,सलमान अंसारी ,मोहर बिंद सूरज गुप्ता, झुरी जायसवाल इत्यादि ग्रामीण शामिल रहे