चंदौली:पंप कैनाल बंद होने से नाराज़ पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने अधिकारी को दिखाई चप्पल,दी सख्त चेतावनी

जनपद चंदौली के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के चारी गांव में किसानों की सिंचाई व्यवस्था ठप होने पर सियासी तापमान चढ़ गया। गांव में पिछले चार दिनों से पंप कैनाल बंद होने की शिकायत पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू बुधवार को गांव पहुंचे और मौके पर मौजूद अधिकारियों पर जमकर भड़के।
किसानों की समस्याएं सुनने के बाद पूर्व विधायक ने विभागीय अधिकारियों की लापरवाही पर कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने अपना आपा खोते हुए चप्पल निकालकर संबंधित अधिकारी को दिखाया और चेतावनी दी कि यदि तीन दिनों के भीतर पंप चालू नहीं हुआ, तो अगली बार “चप्पल से बात” की जाएगी।मनोज सिंह डब्लू ने बताया कि उनके विधायक रहते हुए ₹34 करोड़ की लागत से इस पंप कैनाल का निर्माण कराया गया था, ताकि क्षेत्र के किसानों को सिंचाई की समस्या न हो। लेकिन आज उसी परियोजना को अधिकारियों की उदासीनता ने किसानों के लिए संकट में बदल दिया है।ग्रामीणों ने पूर्व विधायक को बताया कि कई बार विभाग को शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर पूर्व विधायक ने नाराज़गी जताते हुए कहा:हिलावली करके किसानों की फसल के साथ मज़ाक किया जा रहा है। जब फसल सूख जाएगी, तब पानी देकर क्या फायदा होगा.हालांकि उन्होंने दशहरा पर्व का हवाला देते हुए अधिकारी को शुभकामनाएं दीं, लेकिन साफ शब्दों में कहा:अभी त्यौहार है इसलिए छोड़ रहा हूं, लेकिन अगली बार बख्शूंगा नहीं।पूर्व विधायक के इस तेवर से प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई है। वहीं किसानों ने उनकी सक्रियता की सराहना की और उम्मीद जताई कि अब जल्द ही समाधान होगा।