चंदौली:पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के खिलाफ मुकदमा दर्ज,चप्पल लहराने वाले वीडियो से बढ़ा विवाद

चंदौली– समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के खिलाफ कंदवा थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई लघु डाल के अवर अभियंता सूर्याकांत सिंह की शिकायत पर की गई है।मनोज सिंह डब्लू पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा डाली, धमकी दी और सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया। इस मामले में उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा मु0अ0सं0 89/2025 धारा 221 ,351(2) बी.एन.एस के तहत केस दर्ज किया गया है। पूर्व विधायक ने हाल ही में चारी पम्प कैनाल का दौरा किया था, जहां किसानों ने शिकायत की कि धान की फसल तैयार है लेकिन पानी की भारी किल्लत है। दौरे के बाद मनोज सिंह ने अधिकारियों और भाजपा जनप्रतिनिधियों पर लापरवाही का आरोप लगाया और XEN को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि समस्या हल नहीं हुई तो किसान धरने पर बैठेंगे।इसी क्रम में उन्होंने एक वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया, जिसमें वे चप्पल लहराते हुए नजर आ रहे हैं और यह कहते सुने जा रहे हैं कि “अगर बात नहीं बनी तो चप्पल से बात होगी।”
प्रशासन ने इस वीडियो को लोक सेवकों के प्रति अपमानजनक और धमकीपूर्ण मानते हुए शिकायत को गंभीरता से लिया और कानूनी कार्रवाई की। मामला दर्ज होते ही यह मुद्दा राजनीतिक रंग भी लेने लगा है।
पूर्व विधायक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
“मुझे मुकदमे की कोई जानकारी नहीं है। किसानों की आवाज उठाना मेरा कर्तव्य है। मैं किसानों के हक की लड़ाई जारी रखूंगा।”