Blog
चंदौली:बाइक में अचानक लगी आग से मचा हड़कंप,वीडियो वायरल

चंदौली: मुग़लसराय में बड़ा हादसा।मानसरोवर तालाब के पास सूर्य मंदिर के सामने लगी आग।जिले में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बाइक में अचानक धू-धू कर आग की लपटें उठने लगीं। यह घटना मानसरोवर तालाब के पास सूर्य मंदिर के निकट की बताई जा रही है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि आग अचानक भड़क उठी जिससे वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं।स्थानीय प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आग लगने के पीछे की वजह जानने की कोशिश की जा रही है।