चंदौली

चंदौली:भारतीय जवान किसान पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार दिलीप कुमार सिंह जनसंपर्क करते हुए लोगों के सुख-दुख में रहने का किया वादा, लोगों ने दिया आश्वासन पूरा जनपद आपके साथ है खड़ा।

खबर यूपी के जनपद चंदौलीसे है चंदौली लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जवान किसान पार्टी के प्रत्यासी दिलीप कुमार सिंह का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है।इस दौरान उन्हें जनता का भी समर्थन मिल रहा है। भारतीय जवान किसान पार्टी प्रत्याशी ने कहा कि जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता का जो सम्मान हो अपनापन मिल रहा है उसके लिए मैं सभी का आभारी हूं। भारतीय जवान किस पार्टी का संकल्प पत्र में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा। देश युवाओं को ड्रग्स से बचाने के लिए ड्रग्स मुक्त देश बनाया जाएगा। महंगाई कम करने के लिए पेट्रोल सीएनजी एलपीजी के दाम 20 से 60% तक की जाएगी। टोल मुक्त देश बनाया जाएगा। घरेलू लाइट बिल का बोर कम करने के लिए सब्सिडी दी जाएगी, महिलाओं के रोजगार की व्यवस्था भी की जाएगी ।

आम जनता को अस्पताल का खर्चा खत्म करने के लिए मुक्त में इलाज प्रदान किया जाएगा। जिला न्यायालय उच्च न्यायालय सर्वोच्च न्यायालय में एक वर्ष के भीतर न्याय दिलाने का प्रावधान किया जाएगा। गरीबी रेखा के निचले परिवार को घर दिया जाएगा। और झुग्गी झोपड़ी को अधिकृत किया जाएगा देश का एक भी नागरिक भूख ना रहे इसका सरकार की तरफ से ख्याल रखा जाएगा। सेवा में अहीर रेजिमेंट की स्थापना की जाएगी। एमपी एमएलए की पेंशन बंद की जाएगी ऐसे तमाम संकल्प पत्र मैं लिखा गया है।गांव में भारतीय जवान किसान पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक चंदौली

लोकसभा उम्मीदवार दिलीप कुमार सिंह जनसंपर्क करते हुए अनेक प्रकार के वर्ग के लोगो के साथ मुलाकात किए वह उनके सुख और दुख में साथ देने तथा उनके गांव में विकास करके चंदौली को आगे ले जाने का आश्वासन दिया तथा लोगो ने आश्वासन दिया की पूरा जनपद आपके साथ खड़ा है।आज फूलपुर,चहनिया,धराव,सीतापोखरी,मोहरगंज,कवई,पहाडपुर,हित्तमपुर,खरहनिया गांव में भारतीय जवान किसान पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक चंदौली लोकसभा उम्मीदवार दिलीप कुमार सिंह जनसंपर्क करते हुए अनेक प्रकार के वर्ग के लोगो के साथ मुलाकात किए वह उनके सुख और दुख में साथ देने तथा उनके गांव में विकास करके चंदौली को आगे ले जाने का आश्वासन दिया तथा लोगो ने आश्वासन दिया की पूरा जनपद आपके साथ खड़ा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button